विधायक ने निश्चितपुर व नावाडीह में कला केंद्र का किया शुभारंभ
दोनों भवनों का निर्माण झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा 24,47,772 रुपये अदद से कराया गया है.
प्रतिनिधि, जामा जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के छैलापाथर पंचायत अंतर्गत निश्चितपुर एवं नवाडीह गांव में सांस्कृतिक कला केंद्र भवन का शुभारंभ किया. दोनों भवनों का निर्माण झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा 24,47,772 रुपये अदद से कराया गया है. इसके पूर्व कार्यक्रम में पहुंचते ही ग्रामीणों और झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत किया. मौके पर ग्रामीणों को सांस्कृतिक कला केंद्र सौंपते हुए विधायक ने कहा कि भवन के बनने से ग्रामीणों को सामूहिक बैठक, शादी-विवाह, सरकारी कार्यक्रम करने में सुविधा मिलेगी. इस दौरान फुटबॉल टूर्नामेंट में पहुंच कर विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू, सचिव गौतम दर्वे, विशु टुडू, निर्मल बेसरा, बोदीलाल मरांडी, सत्तार खां, पंसस नीला टुडू, मुकेश गृही, सुशील मरांडी, एनाऊल अंसारी, मोलिंद्र मरांडी, अकरम अंसारी आदि ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
