विधायक ने पोषण माह के तहत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को दिलायी शपथ

विधायक ने कहा कि भारत में कुपोषण से लड़ने, स्वस्थ खान-पान और शारीरिक गतिविधि की आदतों को बढ़ावा देने के लिए पोषण माह मनाया जाता है.

By ANAND JASWAL | September 20, 2025 6:47 PM

बासुकिनाथ. जरमुंडी के प्रखंड सभागार में विधायक देवेंद्र कुमार द्वारा पोषण माह हेतु सभी जनप्रतिनिधियों को तथा सभी अधिकारियों को शपथ दिलायी गयी. विधायक ने कहा कि भारत में कुपोषण से लड़ने, स्वस्थ खान-पान और शारीरिक गतिविधि की आदतों को बढ़ावा देने के लिए पोषण माह मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि यह शपथ कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने और समुदाय के लोगों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक भोजन के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए दिलायी गयी. इसके अलावा 2025 के पोषण माह के प्रमुख बिंदु अधिक मोटापा निवारण, चीनी, नमक एवं तेल का कम उपयोग करने की सलाह दी गयी. प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा, पोषण भी पढ़ाई भी, शिशु और छोटे बच्चों को खिलाने के तरीके, पुरुषों को पोषण की मुख्य धारा में शामिल करना, वृद्धि निगरानी, एक पेड़ मां के नाम तथा स्थानीय उत्पादों एवं खाद्य पदार्थ को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया. इसका उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और समुदायों के स्वास्थ्य में सुधार करना है. खासकर प्रसव पूर्व देखभाल, स्तनपान और पूरक आहार जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. कार्यक्रम में बीडीओ कुंदन भगत, सीडीपीओ कुमारी ऋतु, बीईईओ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है