बाइक के धक्के से अधेड़ व्यक्ति घायल, भर्ती

शिकारीपाड़ा–काठीकुंड मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के भोक्तानडीह के पास हादसा.

By ANAND JASWAL | August 8, 2025 8:00 PM

शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा–काठीकुंड मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के भोक्तानडीह के पास बाइक की चपेट में आने से 55 वर्षीय वारिश सोरेन और बाइक सवार 30 वर्षीय सुमित किस्कू घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल वारिश सोरेन को पीजेएमसीएच रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह गांव के पास मवेशी चरा रहा था. सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में बाइक सवार सुमित किस्कू भी घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है