एसकेएमयू में राजभवन से अनुमोदित विषयों पर चर्चा, लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में एग्जामिनेशन बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक की गयी. इसमें राजभवन से अनुमोदित एजेंडों पर चर्चा कर छात्रहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

By RAKESH KUMAR | March 29, 2025 10:54 PM

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में शनिवार को एग्जामिनेशन बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक की गयी. इसमें राजभवन से अनुमोदित एजेंडों पर चर्चा कर छात्रहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यूजी सत्र 2021-24 सहित सीबीसीएस के किसी भी सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण या प्रमोटेड छात्रों को लेकर लिया गया. उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में 2022 से नयी शिक्षा नीति के तहत यूजी पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं और सीबीसीएस के तहत 2021-24 सत्र के छात्र अंतिम बैच थे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सीबीसीएस के तहत सभी एनसीएल छात्रों की परीक्षा सेमेस्टर-1 से लेकर सेमेस्टर-6 तक एक साथ आयोजित की जाएगी. अब यदि कोई छात्र सेमेस्टर-1 से लेकर 6 तक के किसी भी पेपर में अनुत्तीर्ण है, तो वह एक साथ परीक्षा देकर अपना यूजी कोर्स पूरा कर सकता है. यह निर्णय छात्रों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद लिया गया, जिसमें विशेष परीक्षा आयोजित करने की अपील की जा रही थी. अब, सभी सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ आयोजित किये जाने से छात्र अपने सभी बैकलॉग पेपर एक साथ पास कर सकेंगे. बैठक में एमएड के संबंध में भी निर्णय लिया गया कि केवल वे छात्र जिन्होंने 75% अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें डिस्टिंक्शन मिलेगा. वहीं स्पेशल पीएचडी कोर्सवर्क परीक्षा आयोजित करने के बारे में भी निर्णय लिया गया. इसके तहत शोधार्थियों को पहले सिलेबस पूरा करना होगा और संबंधित विभाग से विभागाध्यक्ष की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. निर्णय लिया गया कि यूजी के किसी विषय में अनुत्तीर्ण छात्रों का रिजल्ट पूर्व में प्राप्त इंटरनल मार्क्स से तैयार किया जाएगा, यानि यदि कोई छात्र किसी पेपर में फेल है तो उसे केवल एक्सटर्नल परीक्षा देनी होगी. बैठक में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव, कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, मानविकी विभाग के डीन डॉ पीपी सिंह, सामाजिक विज्ञान और कॉमर्स विभाग के डीन डॉ टीपी सिंह, विज्ञान विभाग के डीन डॉ संजय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार शाह, परीक्षा ओएसडी डॉ इंद्रनील मंडल, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ अमिता, डॉ अनिता और पीआरओ दीपक कुमार दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है