दूसरे दिन भी खुला रहा मसानजोर डैम का 7 फ्लड गेट

रविवार सुबह जलस्तर 391.60 फीट था, जो सोमवार को घटकर 391.20 फीट पर आ गया.

By RAKESH KUMAR | August 4, 2025 10:51 PM

रानीश्वर. मसानजोर डैम से सात फ्लड गेट खोलकर लगातार 17,700 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बावजूद जलस्तर 391 फीट पर स्थिर बना हुआ है. रविवार सुबह जलस्तर 391.60 फीट था, जो सोमवार को घटकर 391.20 फीट पर आ गया. डैम प्रबंधन द्वारा लगातार पानी छोड़ा जा रहा है ताकि भारी बारिश की स्थिति में जलस्तर नियंत्रण में रहे. डैम लबालब भरने से पर्यटक और कांवरिया प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं. पहले बंद की गई वोटिंग सुविधा भी अब पुनः शुरू कर दी गयी है. प्रशासन सतर्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है