जीरो एक्सीडेंट की बनायें ठोस योजना, ड्रिंक एंड ड्राइव पर करें सख्ती: डीसी
हिट एंड रन मामलों की समीक्षा करते हुए शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. सिदो कान्हू उवि के सचिव सहित तीन किये गये सम्मानित.
दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में रोड टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई. बैठक में पिछले निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने दुमका–देवघर सहित सभी मुख्य मार्गों पर पॉट होल्स की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को खत्म किया जा सके. थाना प्रभारियों और अंचल अधिकारियों को अपने क्षेत्र के मुख्य मार्गों का निरीक्षण कर ब्लैक स्पॉट और ब्लाइंड टर्न की पहचान करने को कहा गया. हिट एंड रन मामलों की समीक्षा करते हुए शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. उन्होंने थाना, एमवीआई और डीटीओ स्तर पर वाहनों की नियमित जांच सुनिश्चित करने और ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. स्कूल बसों की नियमित जांच, जीपीएस की अनिवार्यता और उसका लोकेशन संबंधित थाना को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जिले के सभी ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित स्थलों पर कन्वैक्स मिरर लगाए जाएंगे. लगभग 100 कन्वैक्स मिरर लगाने की योजना बनाई गई है. “जीरो एक्सीडेंट ” लक्ष्य को लेकर ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने विभिन्न स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया, जिस पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए. इस अवसर पर प्रसनजीत महतो, विशाल महतो और सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के सचिव प्रदीप्तो मुखर्जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीइओ ने बताया कि विद्यालय की बसों का रखरखाव, नियमों का पालन और मानकों की पूर्ति सराहनीय है. इस प्रयास से अन्य विद्यालय भी प्रेरणा लेंगे. उन्होंने सिदो कान्हू उच्च विद्यालय को जिले के लिए एक आदर्श उदाहरण बताया और शेष विद्यालयों को भी नियमों के पालन की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
