बिना सूचना के केंद्र से सेविका गायब, पीडीएस दुकान भी मिली बंद
मसलिया प्रखंड के बेलियाजोर पंचायत में बीडीओ मो. अजफर हसनैन ने योजनाओं, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। परमेश्वर पंवरिया की पीडीएस दुकान बंद मिली, स्टॉक और वितरण पंजी अनुपस्थित थे, जबकि चित्रसेनी एसएचजी पीडीएस दुकान में भी अनियमितताएं पाईं गईं। दोनों डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया। कोआढाप आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका बिना सूचना अनुपस्थित थी और बच्चों को सूखा राशन दिया जा रहा था। मध्य विद्यालय खरना में शिक्षक कमी और भष्ट भवनों को लेकर शिकायत हुई। स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई कमज़ोर मिली। बीडीओ ने आवास योजना के निर्माण समयबद्ध पूरा करने का निर्देश दिया। मनरेगा परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया गया और ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से अवगत कराया।
बीडीओ ने निरीक्षण के बाद डीलर व सेविका से मांगा स्पष्टीकरण प्रतिनिधि, मसलिया. मसलिया प्रखंड के बेलियाजोर पंचायत में बीडीओ मो. अजफर हसनैन ने योजनाओं, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया, जिसमें कई अनियमितताएं मिलीं. उन्होंने चित्रसेनी स्थित गुलाब वाहा एसएचजी पीडीएस दुकान और बेलियाजोर गांव के परमेश्वर पंवरिया की पीडीएस दुकान की जांच की. परमेश्वर पंवरिया की दुकान बंद मिली, स्टॉक और वितरण पंजी उपलब्ध नहीं थे, और धोती-साड़ी योजना का वितरण भी अधूरा था. चित्रसेनी एसएचजी पीडीएस दुकान में सूचना बोर्ड खाली था और स्टॉक व वितरण पंजी का संधारण संतोषजनक नहीं था. दोनों डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. कोआढाप आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका बिना सूचना के अनुपस्थित थी, और सहायिका मीनू के अनुसार सूजी व बादाम की जगह बच्चों को सूखा राशन दे रही थी. मध्य विद्यालय खरना में बच्चों ने शिक्षक की कमी पूरी करने और क्षतिग्रस्त भवनों को ध्वस्त करने की मांग की. खरना उप स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई संतोषजनक नहीं थी, जिस पर बीडीओ ने नाराजगी जताई. उन्होंने आवास योजना के लाभुकों को समय पर निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत पशुशेड और आम बागवानी परियोजना का भी निरीक्षण किया गया. बेलियाजोर के ग्रामीणों ने बीडीओ को पेयजल समस्या से अवगत कराया. निरीक्षण के दौरान बीपीओ संजीव प्रसाद, रोजगार सेवक श्रीकांत यादव और कई लाभुक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
