प्रेमी बाबूजन मुर्मू निकला युवती का कातिल, गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने की छापेमारी, गोरा चातर जंगल में पलास के पेड़ से लटका मिला था शव

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:17 PM

दुमका/जामा. जिले के जामा थाना क्षेत्र में रांगा गांव के गोरा चातर जंगल में जिस युवती मेरीनीला बेसरा का शव पलाश के पेड़ में लटका पाया गया था, उसकी हत्या के आरोप में प्रेमी बाबूजन मुर्मू गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार सुबह वारदात के प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना पर बाबूजन मुर्मू पिता सुनील मुर्मू साकिन-जयपहाड़ी, पोस्ट- गांदो, थाना मुफ्फसिल, जिला दुमका को संदेह के आधार पर थाना लाकर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में बाबूजन मुर्मू के द्वारा अपराध स्वीकार किया गया. स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उनकी निशानदेही पर हत्या के दौरान प्रयुक्त सामान, मोटरसाइकिल, गला दबाने के लिए उपयोग में लाया गया मृतका का दुपट्टा और उजला रंग का गमछा बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि बाबूजन शादीशुदा व बाल-बच्चेदार है. बावजूद मेरीनीला व बाबूजन एक-दूसरे से प्रेम करते थे. मेरीनीला ने शादी का दबाव जाने पर बाबूजन से उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. गुरुवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर फूलो झानो मेडिकल काॅलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. मृतिका के पिता बाबूशल बेसरा की लिखित आवेदन के आधार पर जामा थाना कांड संख्या-40/24 दर्ज किया गया है. कांड के उद्भेदन व छापेमारी टीम में जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, आइओ प्रभाष कुमार वर्णवाल, राजेंद्र यादव, एसआइ सुभाष एक्का, एएसआइ कौशलेंद्र कुमार सिन्हा व बिरेंद्र कुमार तथा रिजर्व गार्ड संजीव कुमार पाठक, मंजीत किस्कू व राजेश उरांव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version