पत्नी संग जमकर पी थी शराब, अनबन हुई तो लाठी से वार कर की हत्या
रामगढ़ थाना क्षेत्र की अमरपुर पंचायत के नयाचक संताली टोला की घटना.
पत्नी की हत्या करनेवाले लखीराम ने कबूला गुनाह, कहा प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र की अमरपुर पंचायत के नयाचक संताली टोला निवासी 40 वर्षीया महिला पकू सोरेन की हत्या के आरोपी उसके पति लखीराम मुर्मू को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी पति की गिरफ्तारी उसके गांव नयाचक से हुई है. शनिवार को लुखीराम मुर्मू पत्नी की हत्या के बाद फरार हो गया था. मृतका का मायका एवं ससुराल दोनों नयाचक में है. भाई जिया लाल सोरेन ने पति पर हत्या का आरोप लगाया गया था. जियालाल सोरेन के बयान पर पुलिस ने कांड संख्या 68/2025 दर्ज कर आरोपी लखीराम मुर्मू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्यारोपी पति लखीराम मुर्मू के अनुसार दोनों पति-पत्नी शराब पी रहे थे. इसी दोरान दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद बढ़ गया. उत्तेजना में उसने डंडे से पत्नी पर प्रहार कर दिया. इसकी वजह से वो पीठ के बल गिर गयी. इस कारण उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी और उसकी मौत हो गयी, जब उसका नशा टूटा तो घर में पत्नी का शव पड़ा देखकर व डर कर घर से भाग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
