Lead News : टोंगरा थाना क्षेत्र के मजदूर की कश्मीर में मौत
Laborer of Tongra police station area dies in Kashmirपरिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने और बहन की शादी के लिए दो भाई मजदूरी करने कश्मीर गये थे. पर किसी को नहीं पता था कि यह सफर एक भाई के लिए आखिरी साबित होगा.
भूस्खलन के दौरान दब गया था धुना टुडू, गांव में मातम प्रतिनिधि, मसलिया टोंगरा थाना क्षेत्र के दुधानी गांव के मजदूर की कश्मीर में मौत हो गयी. शव पहुंचते गांव में मातम छा गया है. बताया जाता है परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने और बहन की शादी के लिए दो भाई मजदूरी करने कश्मीर गये थे. पर किसी को नहीं पता था कि यह सफर एक भाई के लिए आखिरी साबित होगा. भूस्खलन से युवक की मौत हो गयी, जिससे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. धुना टुडू (20) टोंगरा थाना क्षेत्र के दुधानी गांव का रहनेवाला था. दुधानी के गोबिन टुडू के दो बेटे सोम टुडू और धुना टुडू घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए काम की तलाश में बाहर गये थे. अब धुना टुडू दुनिया को छोड़ कर चला गया .जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मेठ ने दोनों भाइयों को दो महीने पूर्व कश्मीर ले गया था, जहां यह दर्दनाक हादसा हुआ. उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
