केजीबीवी की छात्रा अस्पताल में भर्ती, स्कूल प्रबंधन के रवैये पर जतायी नाराजगी
दुमका सदर प्रखंड के गादी कौरैया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका का मामला
प्रतिनिधि, दुमका दुमका सदर प्रखंड के गादी कौरैया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से लापरवाही का मामला सामने आया है. शनिवार दोपहर छात्रा सानू प्रिया मुर्मू गंभीर रूप से बीमार हो गयी. पर स्कूल प्रबंधन के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण उसकी हालत काफी बिगड़ गयी. हैरानी की बात यह रही कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के परिवार को सूचित नहीं किया. न ही कोई चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की. शाम करीब सात बजे अन्य छात्राओं ने सानू प्रिया की मां सुमित्रा मरांडी को इसकी सूचना दी. परिवार के लोग तुरंत स्कूल पहुंचे. बीमार छात्रा को इलाज के लिए दुमका के फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. छात्रा के चाचा ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. खबर मिलते ही अभाविप के विभागीय संगठन मंत्री हिमांशु दुबे ने अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों से बात की. जिला प्रशासन से जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
