कर्पूरी चौक को बना दिया कचरा फेंकने का स्थल
अवारा पशुओं का लगा रहता है जमघट, सूचना के बाद सफाई नहीं
चौक के चारों ओर दुकानदारों ने कर लिया है अतिक्रमण सिविल सोसायटी ने साफ-सफाई कराने का किया अनुरोध दुमका नगर. दुमका की हृदयस्थली माने जानेवाले टीन बाजार के कर्पूरी चौक की स्थिति नारकीय बना दी गयी है. नगर परिषद प्रशासन को इस स्थल की बदहाली के लिए लोग जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. हर दिन यहां कचरे का अंबार, आवारा पशुओं का जमघट तथा चौक के चारों और दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण ही नजर आता है. सिविल सोसायटी ने इस जगह की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के लिए कई बार अनुनय-विनती की. नगर प्रशासक को आवेदन दिया. जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, पर स्थिति जस-की-तस है. गंदगी की वजह से लोगों का वहां से गुजरना तक मुश्किल हो रहा है. यहां रोजाना दिखनेवाले कचरे के ढेर की सफाई भी न के बराबर देखने को मिलती है. पानी टंकी का भी निर्माण 15 वर्ष पहले किया गया था, जिससे कि लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके. गर्मी के दिनों में बाजार आने-जानेवाले व्यापारियों और राहगीरों की प्यास बुझे. यहां आनेवाले लोगों के लिए यह एकमात्र साधन था, लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण वह भी दम तोड़ चुकी है. पानी टंकी की सफाई कभी भी नहीं हुई. इलाका सब्जी मंडी का है, लिहाजा कचरा जमा होना स्वभाविक है, पर कूड़ादान नहीं होने के कारण सब्जी व्यापारी सड़कों पर कूड़ा फेंक देते हैं. इस कारण सारा कूड़ा सड़क पसर जाता है. बाजार में खरीदारी करने के लिए आनेवाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. पत्ते व सड़ी गली सब्जियों की वजह से यहां आवारा पशुओं की जमघट दिखती है. बदबू से आसपास रहनेवाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मच्छरों के प्रकोप से बीमारियों का खतरा भी लोगों के परेशानी का सबब बना हुआ है. क्या कहते हैं दुकानदार व लोग पानी टंकी बने काफी समय हो गया. इसे एक बार भी साफ नही कराया गया है. यहां टूटे-फुटे सामान रख दिये गये हैं. इस कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाता है. निसानी मंडल, सब्जी विक्रेता बाजार में पानी का घोर अभाव रहने के कारण सब्जी विक्रेताओं को और आसपास के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. समस्या का जल्द समाधान हो. बिष्णु राउत यहां एक भी कूड़ेदान नहीं है. इसके कारण सारा कूड़ा सड़कों पर आ जाता है. आवारा पशुओं का इसी वजह से जमघट लगा रहता है. कई बार इससे हादसे भी हुए हैं. राजू मंडल सफाई सहीं ढंग से नहीं होने के कारण कूड़ों का अंबार लग जाता है. रोज कचरे का उठाव कराने की व्यवस्था नगर परिषद प्रशासन को करनी चाहिए. ताकि परेशानी न हो. अर्जुन मंडल सुबह-शाम कचरे का उठाव हो. पानी के लिए आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गर्मी के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. इसका समाधान हो. विष्णु मंडल कर्पूरी जी की प्रतिमा के नीचे गंदगी का अंबार दुखदायी है. पानी टंकी उपयोग में नहीं आ रहा, तो हटा दिया जाना चाहिए. लोग इसके आसपास कूड़ा फेंक देते हैं. अशोक चौधरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
