गोपीकांदर में करमा पर्व का उल्लास

गोपीकांदर प्रखंड के विभिन्न मोहल्लों में कर्मा पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने उपवास रखकर फूलों से जावा डाली सजाई और नए वस्त्र पहनकर जावा नृत्य करते हुए परिक्रमा की। शाम को गोपीकांदर काली मंदिर परागण स्थित अखरा में करम डाली स्थापित कर करम गोसाईं की पूजा की गई, जहां बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। तिरुपतिया नदी घाट पर बालू में विभिन्न पकवान अर्पित किए गए। बहनें रोज़ आंगन में जावा डाली को बांस की डलिया में स्थापित कर उसके चारों ओर नृत्य और गीत गाते हुए उसे जगाती हैं, जिससे पौधे बढ़ते हैं और मनमोहक दृश्य बनता है।

By ANAND JASWAL | September 3, 2025 8:48 PM

प्रतिनिधि, गोपीकांदर. गोपीकांदर प्रखंड के विभिन्न मोहल्लों में कर्मा पर्व धूमधाम से मनाया गया. बुधवार को बहनों ने दिन भर उपवास रखा और फूलों से जावा डाली सजाकर अखरा में स्थापित की. नए वस्त्र पहनकर उन्होंने जावा नृत्य के साथ परिक्रमा की. शाम को गोपीकांदर काली मंदिर परागण स्थित अखरा में करम डाली स्थापित कर करम गोसाईं की पूजा की गई, जिसमें बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. तिरुपतिया नदी घाट पर बालू में कुर्थी, जौ, चना, बरई, घांघरा और पुआ पकवान आदि चढ़ाए गए. बांस की डलिया में जावा डाली को लाकर प्रतिदिन आंगन में स्थापित कर बहनें उसके चारों ओर नृत्य और गीत गाकर उसे जगाती हैं. इस दौरान पौधे बड़े हो जाते हैं, जो मनमोहक लगते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है