येलो फिल्म फेस्टिवल में दुमका के जितेंद्र कुमार सम्मानित
मुंबई में येलो फिल्म फेस्टिवल में उभरते फिल्मकारों का सम्मान किया गया. यह महोत्सव युवा फिल्मकारों के लिए प्रेरणा और अवसर का मजबूत मंच बना.
दुमका. मुंबई में युवा फिल्मकारों के लिए आयोजित येलो फिल्म फेस्टिवल सम्पन्न हुआ. एक सप्ताह तक चले इस आयोजन में नयी सोच और नयी प्रतिभाओं वाली कई फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, जिसे दर्शकों और विशेषज्ञों ने खूब सराहा. यह महोत्सव युवा फिल्मकारों के लिए प्रेरणा और अवसर का मजबूत मंच बना. समारोह के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ. इसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित कई महत्वपूर्ण श्रेणियों में सम्मान दिए गए. इसी दौरान विशेष श्रेणी में जितेंद्र कुमार को एक्सीलेंस इन प्रोडक्शन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. दुमका के रहने वाले जितेंद्र कुमार को यह सम्मान द वायरल फीवर में एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया. पंचायत, गुल्लक, कोटा फैक्ट्री जैसे लोकप्रिय वेब शोज़ में उनकी सक्रिय भूमिका ने भारतीय डिजिटल कंटेंट को एक नयी दिशा दी है और दर्शकों के बीच इन्हें अत्यधिक पसंद किया गया. टीवीएफ के साथ सफल कार्यकाल के बाद, अब जितेंद्र कुमार ने मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस मैग्समैन फिल्मस स्थापित किया है. साथ ही, क्षेत्रीय कहानियों और प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उन्होंने धनबाद और रांची में मैग्समेन ढहर के नाम से अपनी शाखा भी शुरू की हैं. येलो फिल्म फेस्टिवल ने न केवल नई फिल्मों का उत्सव मनाया, बल्कि उन रचनात्मक व्यक्तित्वों का भी सम्मान किया, जो पर्दे के पीछे रहकर भारतीय मनोरंजन उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
