एडवेंचर कैंप के लिए झारखंड टीम सात को होगी रवाना

हिमाचल प्रदेश में आयोजित कैंप में पर्वतारोहण, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, सर्वाइवल स्किल्स, टीम मैनेजमेंट और पर्यावरण जागरूकता सहित कई प्रशिक्षण दिए जाएंगे.

By BINAY KUMAR | December 3, 2025 11:03 PM

दुमका. झारखंड के एनएसएस स्वयंसेवकों की एक चयनित टीम 7 दिसंबर को धनबाद से हिमाचल प्रदेश के पिरडी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड रिवर राफ्टिंग में आयोजित राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप के लिए रवाना होगी. यह विशेष प्रशिक्षण शिविर 09 से 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका और बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद से कुल 10 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं. यह कैंप युवाओं को एडवेंचर गतिविधियों के साथ नेतृत्व, टीम भावना और चुनौतियों से निपटने का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा. कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ धनंजय कुमार मिश्र कर रहे हैं. एसकेएमयू दुमका से पांच स्वयंसेवकों में मधुपुर कॉलेज के कुंदन कुमार रवानी और एलिजाबेथ मुर्मू, रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, देवघर की श्रेया श्री और प्रिया भारती तथा देवघर कॉलेज के नीरज कुमार भारती का चयन हुआ है. दूसरी ओर बीबीएमकेयू धनबाद से भी पांच स्वयंसेवक इस दल में बेरमो कॉलेज की मोहिनी कुमारी, पीजी वाणिज्य विभाग के मो मेहताब आलम, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के मो इरशाद हुसैन, बीएसके कॉलेज मैथन के नीरज कुमार सिंह और लॉ कॉलेज धनबाद की स्नेहा कुमारी शामिल हैं. दल का नेतृत्व मधुपुर कॉलेज की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनिता गुआ हेम्ब्रम करेंगी. विशेष रूप से इस वर्ष राज्य स्तरीय दल का नेतृत्व सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय को मिला है, जिसे उसकी एनएसएस इकाइयों की सक्रियता और बेहतर प्रबंधन का परिणाम माना जा रहा है. कैंप में पर्वतारोहण, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, सर्वाइवल स्किल्स, टीम मैनेजमेंट और पर्यावरण जागरूकता सहित कई प्रशिक्षण दिए जाएंगे. यह अनुभव स्वयंसेवकों में साहस, आत्मविश्वास और अनुशासन विकसित कर उन्हें समाज में प्रेरक भूमिका निभाने के लिए सक्षम बनाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है