झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आज आएंगे दुमका
राष्ट्रीय लोक अदालत का करेंगे वर्चुअल उदघाटन, परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे. साथ ही स्टेट लेवल लीगल सर्विसेज कम एंपावरमेंट कैंप में भाग लेंगे.
दुमका कोर्ट. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान शनिवार को दुमका आएंगे. यहां वे राज्य भर के अदालतों में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. साथ ही स्टेट लेवल लीगल सर्विसेज कम एंपावरमेंट कैंप में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम शहर के कन्वेंशन हॉल में किया जा रहा है, जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. दुमका व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधांशु कुमार शशि ने जानकारी दी कि झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान शनिवार को दुमका आएंगे. यहां कन्वेंशन हॉल में वे राज्य के सभी जिलों में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम का वर्चुअल उदघाटन करेंगे. साथ ही स्टेट लेवल लीगल सर्विसेज कम एंपावरमेंट कैंप में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में लोगों को विधिक जागरूकता के लिए कानूनी जानकारी प्रदान की जाएगी. साथ ही सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. लोगों को बताया जाएगा कि सरकार की जो योजनाएं चल रही है, आप उसका लाभ कैसे लें. इस मौके पर चीफ़ जस्टिस के साथ झारखंड उच्च न्यायालय के तीन जस्टिस न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायाधीश आनन्दा सेन व न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसमें जिला प्रशासन का काफी सहयोग प्राप्त हुआ है. डीसी-एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक : झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी की है. इसे लेकर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी अधिकारियों को उनके ड्यूटी में सजग रहने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
