Jharkhand Cyber Crime News: साइबर क्रिमिनल ने दुमका सेंट्रल जेल सुपरिटेंडेंट को बनाया ठगी का शिकार, जानें कैसे

दुमका सेंट्रल जेल के जेल सुपरिटेंडेंट सत्येंद्र चौधरी ठगी के शिकार हो गये. साइबर क्रिमिनल्स ने रिटायर्ड सीनियर ऑफिसर के बीमार होने के नाम पर करीब एक लाख की ठगी कर ली है. इस संबंध में नगर थाना में मामला दर्ज हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2021 9:46 PM

Jharkhand Cyber Crime News (दुमका कोर्ट) : साइबर क्रिमिनल्स ने दुमका सेंट्रल जेल के जेल सुपरिटेंडेंट सत्येंद्र चौधरी को भी नहीं बख्शा. रिटायर्ड सीनियर ऑफिसर के बीमार होने की बात बता कर उनसे 98 हजार रुपये का ठगी कर लिया. श्री चौधरी को जब साइबर क्रिमिनल्स की करतूत की जानकारी मिली, तो उन्होंने नगर थाना में मामला दर्ज कराया.

क्या है मामला

पुलिस को दिये आवेदन में दुमका सेंट्रल जेल के जेल सुपरिटेंडेंट श्री चौधरी ने बताया कि 10 सितंबर को रिटायर्ड महानिरीक्षक प्रवीण कुमार की ओर से व्हाटसअप पर मैसेज दिया गया कि वह बीमार हैं और रांची में इलाज के लिए 98 हजार रुपये की जरूरत है. उनकी ओर से रूपाली अजय के नाम से एक बैंक खाता नंबर भी भेजा गया. इसके बाद अपने बैंक खाता से उन्होंने उस नंबर पर पैसा भेज दिया. उसके बाद फिर से पांच लाख रुपये की मांग की गयी. इतना पैसा पेटीएम से भेजना संभव नहीं था.

जब हाल जानने के लिए प्रवीण कुमार से उन्होंने बात कि तो पता चला कि उन्होंने किसी से कोई पैसा नहीं मांगा है. किसी ने जालसाजी कर रुपया ले लिया है. खुद को ठगे जाने की जानकारी मिलने पर जेल सुपरिटेंडेंट ने उक्त खाताधारक रूपाली अजय के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है.

Also Read: Jharkhand News : देवघर में मनरेगा एक्ट का नहीं हो रहा पालन, 3 साल से नहीं हुई जनसुनवाई, 300 मामले पैंडिंग

इस संबंध में नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोददार ने बताया कि जेल सुपरिटेंडेंट के साथ साइबर अपराध हुआ है. मामला दर्ज कर जिस खाते में पैसा भेजा गया है. उसकी जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से सावधान रहने की अपील भी की है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version