Jharkhand Assembly By-Election 2020 : बाबूलाल मरांडी ने क्यों कहा कि दुमका में बसता है झामुमो का प्राण, झारखंड की तरक्की के लिए करें बीजेपी को वोट

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : दुमका : झारखंड में विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी सभाएं की जा रही हैं. बेरमो व दुमका विधानसभा सीट पर जीत के लिए पक्ष और विपक्ष द्वारा जोर लगाया जा रहा है. बीजपी विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह रावण का प्राण उसकी नाभि में था, उसी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्राण दुमका में बसता है. झारखंड की तरक्की के लिए झामुमो को दुमका से हराएं और भाजपा प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी को वोट करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2020 1:08 PM

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : दुमका : झारखंड में विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी सभाएं की जा रही हैं. बेरमो व दुमका विधानसभा सीट पर जीत के लिए पक्ष और विपक्ष द्वारा जोर लगाया जा रहा है. बीजपी विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह रावण का प्राण उसकी नाभि में था, उसी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्राण दुमका में बसता है. झारखंड की तरक्की के लिए झामुमो को दुमका से हराएं और भाजपा प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी को वोट करें.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता व झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कल दुमका जिले के कुरूवा, रामपुर व कुसुमडीह में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से रावण का प्राण उसकी नाभि में था और उसे मारने के लिए उसकी नाभि में निशाना बनाने की जानकारी उसके भाई विभीषण ने भगवान राम को दी थी. विभीषण ने बताया था कि तीर रावण की नाभि में चलाने पर ही उसके प्राण निकलेंगे.

श्री मरांडी ने कहा कि आज इसी तरह झारखंड मुक्ति मोरचा का प्राणतत्व संताल परगना के दुमका में बसता है. अगर जनता यहां से उसे हरा देगी, तो पूरे झारखंड में जेएमएम बिखर जायेगा. तब ही झारखंड विकास कर पायेगा. आगे बढ़ पायेगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 3 नवंबर को होनेवाले दुमका विधानसभा उपचुनाव में आप सब सबसे पहले मतदान करें. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी को जीताने की अपील की.

Also Read: Jharkhand Assembly By-Election 2020 : बेरमो व दुमका विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत पर क्या बोले झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ?

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version