रामगढ़. जनता दरबार में 139 आवेदन में से 83 का ऑन द स्पॉट निष्पादन

जनता दरबार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया.

By RAKESH KUMAR | April 15, 2025 11:22 PM

रामगढ़. उपायुक्त के निर्देश पर रामगढ़ में स्थानीय प्रशासन द्वारा मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ प्रदीप कुमार महतो सहित विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित कुल 139 आवेदन अधिकारियों को दिए. इनमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित 02, सर्वजन पेंशन योजना से संबंधित 31, मंईयां सम्मान योजना से संबंधित 47, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित 03, आवास योजना से संबंधित 04, सर्वजन पेंशन एवं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना संबंधी पूछताछ के 52 आवेदन शामिल हैं. जनता दरबार के नोडल प्रभारी आनंद कुमार मंडल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जनता दरबार में प्राप्त कुल 139 आवेदन पत्रों में से 83 आवेदनों का तत्काल निष्पादन कर दिया गया है. बीडीओ के निर्देश पर शेष सभी आवेदन पत्र शीघ्र जांच कर निष्पादन करने के लिए संबंधित विभाग के प्रमुखों को भेज दिए गए हैं. जनता दरबार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया. स्वास्थ्य शिविर में 41 लोगों की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी. जनता दरबार में प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के बीपीएम अक्षय आनंद, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि मो नाजिशुल हक, जनता दरबार के नोडल प्रभारी आनंद कुमार मंडल सहित स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन, एएनएम, जीएनएम सहित विभिन्न विभागों के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है