जनहित पार्टी की घुसपैठी भगाओ, देश बचाओ यात्रा पहुंची दुमका
यात्रा 30 जून को देवघर में समाप्त होगी. दुमका में यात्रा की शुरुआत वीर कुंवर सिंह चौक से शिव पहाड़ तक पदयात्रा के साथ हुयी. शिव पहाड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों के बीच नागरिकता संबंधित मुद्दों पर पत्रक वितरित किया.
दुमका. जनहित पार्टी की 8 जून को देवघर से शुरू हुई घुसपैठी भगाओ, देश बचाओ यात्रा अभियान सोमवार को नगर के विभिन्न स्थानों से गुजरी. यात्रा 30 जून को देवघर में समाप्त होगी. दुमका में यात्रा की शुरुआत वीर कुंवर सिंह चौक से शिव पहाड़ तक पदयात्रा के साथ हुयी. शिव पहाड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों के बीच नागरिकता संबंधित मुद्दों पर पत्रक वितरित किया. कार्यकर्ताओं ने तख्तियों और बैनरों के साथ प्रदर्शन किया. आमजन को संबोधित किया. जिला सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं और वहां उपस्थित जनता के बीच संपर्क अभियान चलाया. राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय जैन ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ केवल सीमा पार से आने का मसला नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थानीय संसाधनों के दोहन से जुड़ा गंभीर विषय है. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां भी घुसपैठियों की गतिविधियां तेज हुई हैं. स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के अनुसार संताल परगना में 10,000 एकड़ भूमि पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का अवैध कब्जा है. कई संताली लड़कियों को बहला-फुसलाकर विवाह और जमीन हथियाने की घटनाएं भी सामने आयी है. यात्रा में राष्ट्रीय मंत्री मनीष काले, राज्य प्रभारी विशाल बिंदल, दुमका संयोजक गया प्रसाद साह, उत्तम ओझा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
