दुमका-पाकुड़ और रानीश्वर-आमजोड़ा मार्ग पर वाहनों के फंसने से घंटों रहा जाम
दुमका-पाकुड़ और रानीश्वर-आमजोड़ा मार्ग पर वाहनों के फंसने से घंटों रहा जाम
प्रतिनिधि, रानीश्वर/गोपीकांदर. दुमका जिले की प्रमुख सड़कों की बदहाली का आलम यह है कि आए दिन भारी वाहन सड़क पर ही फंस जा रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है और आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. बुधवार को ऐसी दो बड़ी घटनाएं सामने आयीं, जिनमें पहली गोपीकांदर प्रखंड के खेड़ीबाड़ी के पास और दूसरी रानीश्वर-आमजोड़ा मार्ग पर पड़िहारपुर के समीप. दोनों घटनाओं ने कई घंटों तक यातायात व्यवस्था को प्रभावित किया. गोपीकांदर क्षेत्र में बीड़ी पत्ता लदा ट्रक (वाहन नंबर OD15M 0895) मुख्य सड़क पर ही धंस गया. ओडिशा से पश्चिम बंगाल के धुलियान जा रहे चालक मानस त्रिपाठी ने बताया कि सड़क पर गड्ढों और मिट्टी के कारण ट्रक बीच रास्ते में फंस गया. बाद में जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया. इस दौरान दुमका-पाकुड़ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग जाम में फंसे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, लेकिन मरम्मत का काम नहीं हो रहा. वहीं, रानीश्वर-आमजोड़ा सड़क पर भी बुधवार को करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति रही. सिउड़ी की ओर से आ रहे एक ट्रेलर का चक्का गीली मिट्टी में धंस गया. ट्रेलर को खींचने के लिए मंगवाया गया हाइड्रा भी फंस गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई. काफी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को निकाला गया और यातायात बहाल हो सका. इस बीच यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. गौरतलब है कि तिलपाड़ा बैराज क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण दक्षिण बंगाल से उत्तर बंगाल जाने वाले अधिकतर ट्रक और बसें रानीश्वर-आमजोड़ा होकर भेजी जा रही हैं. वहीं दुमका से सिउड़ी, वर्धमान और कोलकाता की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजर रहे हैं. ऐसे में ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है और सड़क की कमजोर स्थिति के कारण आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सड़क निर्माण विभाग से जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु रहे और लोग परेशानी से बच सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
