रानीबहाल के जलमीनार बंद, पानी की बढ़ी किल्लत
रानीबहाल, सदर प्रखंड में दो सोलर संचालित जलमीनारों से जलापूर्ति ठप होने के कारण स्थानीय लोग, यात्री और स्कूली छात्र पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। ये जलमीनार विधानसभा चुनाव से पहले दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर जिला परिषद द्वारा बस पड़ावों के पास लगाए गए थे। ऊपर मोड़ का जलमीनार लगभग छह महीने और नीचे मोड़ का जलमीनार डेढ़ महीने से खराब है। जल आपूर्ति बंद होने से यहां के निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जलमीनार की मरम्मत कराए जाने की मांग की है और इस संबंध में उपायुक्त दुमका को आवेदन देने की तैयारी कर रहे हैं। रानीबा हाल चौक की व्यस्तता के कारण यहां हजारों लोगों का आवागमन होता है।
प्रतिनिधि, रानीश्वर. सदर प्रखंड के रानीबहाल में बस पड़ावों के पास स्थित दो जलमीनारों से जलापूर्ति ठप होने से स्थानीय लोगों, यात्रियों और स्कूली छात्रों को पीने के पानी की समस्या हो रही है. ग्रामीणों के अनुरोध पर विधानसभा चुनाव से पहले दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के किनारे रानीबहाल नीचे मोड़ और ऊपर मोड़ बस पड़ावों पर जिला परिषद द्वारा दो सोलर संचालित जलमीनार लगाए गए थे, जिनसे स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों और स्कूल के बच्चों को भी पानी मिलता था. लेकिन, ऊपर मोड़ के जलमीनार से करीब छह महीने पहले और नीचे मोड़ के बस पड़ाव के पास स्थित जलमीनार से डेढ़ महीने पहले से जलापूर्ति ठप है. ग्रामीणों ने बताया कि जलापूर्ति बंद होने से काफी परेशानी हो रही है और जलमीनार की मरम्मत कराकर जलापूर्ति चालू करने से सभी को सुविधा होगी. ग्रामीणों ने इस संबंध में उपायुक्त दुमका को आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराने की तैयारी की है. रानीबहाल चौक व्यस्ततम होने के कारण यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
