जल सहिया अपनी मांगों को लेकर 19 अगस्त को देंगीं धरना

प्रदेश जल सहिया यूनियन की बैठक सोमवार को इंडोर स्टेडियम प्रांगण में जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा की अध्यक्षता में हुई.

By ANAND JASWAL | August 11, 2025 8:12 PM

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड प्रदेश जल सहिया यूनियन की बैठक सोमवार को इंडोर स्टेडियम प्रांगण में जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत में सभी सदस्यों ने दिवंगत शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. विजय कुमार दास ने कहा कि झारखंड सरकार ने जल सहिया मानदेय भुगतान के लिए जिला को आवंटन भेज दिया है, लेकिन विभाग से अब तक राशि का वितरण नहीं किया गया है, जो चिंताजनक है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर 19 अगस्त को धरना दिया जायेगा. जिला प्रशासन को मांग-पत्र सौंपा जायेगा. दुर्गापूजा से पूर्व मानदेय भुगतान करने की मांग की जायेगी. इस अवसर पर जिला सचिव मार्शिला मुर्मू, जिला कोषाध्यक्ष शर्मिला हांसदा, अध्यक्ष आरती देवी, करिश्मा देवी समेत कई सदस्य उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है