विभागीय वादाखिलाफी के विरुद्ध जलसहिया ने दिया धरना
दो दिनों के अंदर मानदेय भुगतान का मिला आश्वासन.
प्रतिनिधि, दुमका नगर प्रदेश जल सहिया यूनियन जिला दुमका के बैनर तले शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा एवं जिला सचिव मासैला मुर्मू के नेतृत्व में पीएचइडी दुमका के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्य गेट पर तालाबंदी की गयी. प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास उपस्थित हुए. कहा कि जलसहिया का बकाया मानदेय विभाग नहीं दे रहा है. वादाखिलाफी की है. इसके विरुद्ध प्रदर्शन किया गया है. जब तक मानेदय नहीं मिल जाता है. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा ने कहा कि जल सहिया को मात्र 2000 रुपये मानदेय मिलता है, उसे भी समय पर नहीं दे रहा है. जिला सचिव मार्शेला मुर्मू ने कहा कि संगठन को मजबूत करके हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे. धरना के बाद कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग दुमका डिवीजन 2 से वार्ता हुई. उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर में सभी को मानेदय भुगतान किया जायेगा. इसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया. मौके पर करिश्मा देवी, सुनीता मरांडी, शर्मिला हांसदा, खुशबू कुमारी, विनती देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
