भाजपा के आक्रोश प्रदर्शन पर इरफान और बसंत का पलटवार

मंत्री ने भाजपाइयों को नाटक मंडली तो दुमका विधायक ने विपक्ष को बताया बेरोजगार

By RAKESH KUMAR | September 11, 2025 11:48 PM

दुमका. भाजपा द्वारा झारखंड सरकार के खिलाफ गुरुवार को किए गए राज्यव्यापी आक्रोश प्रदर्शन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और दुमका विधायक बसंत सोरेन ने तीखी प्रतिक्रिया दी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपाई नाटक मंडली वाले हैं. उनके कार्यक्रमों में पैसे देकर भाड़े के लोग शामिल किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को विरोध प्रदर्शन करना है तो पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ करें, क्योंकि उनके कार्यकाल में हजारों आदिवासियों पर पत्थलगड़ी मामले में केस दर्ज किए गए थे. रघुवर दास ने छोटी-छोटी बातों पर आदिवासियों पर गोली चलाने का काम किया, जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार को बेहतर तरीके से चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सभी वर्गों को साथ लेकर राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं, जो भाजपा को स्वीकार नहीं हो रहा है. भाजपा बेकार मुद्दों को उठाकर आदिवासियों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. डॉ. इरफान ने आदिवासी समाज से अपील की कि वे अल्पसंख्यक समुदाय, जो झारखंड में 19% है, की तरह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का समर्थन करें ताकि राज्य के विकास को गति दी जा सके. इधर, दुमका विधायक बसंत सोरेन ने टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के नेता बेरोजगार हो गये हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि वे अपना रोजगार ढूंढें या झारखंड सरकार के पास बेरोजगारी का फॉर्म भरें, सरकार उन्हें रोजगार देगी. यह बयान उन्होंने दुमका इंडोर स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया, जहां उन्होंने चार दिनों तक चलने वाले बैडमिंटन, शतरंज, कैरम बोर्ड समेत आठ इंडोर गेम्स टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रति गंभीर है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है