कर्मियों को फाइलेरिया के लक्षण व बचाव मिली जानकारी

प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह जागरूकता अभियान दो सितंबर तक चलाया जायेगा.

By ANAND JASWAL | August 19, 2025 8:30 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में फाइलेरिया से बचाव को लेकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बसंती टुडू एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने किया. मौके पर फाइलेरिया से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी दी गयी. प्रमुख ने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए जागरुकता एवं नियमित रूप से दवा का सेवन अत्यंत आवश्यक है. लोगों को फाइलेरिया के कारण, लक्षण, और बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह जागरूकता अभियान दो सितंबर तक चलाया जायेगा. कहा फाइलेरिया एक बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से फैलती है. इससे शरीर के अंगों में सूजन आ सकती है. बताया कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आयोजित करके व स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की जानकारी दी जायेगी व दवा वितरित की जायेगी. मौके पर डॉ अभिषेक कुमार, डॉ दीनबंधु रक्षित, जीएनएम पूनम कुमारी, अर्पिता कुमारी, कंचन कुमारी, प्रदीप घोष, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है