आजीविका महिला संकुल की वार्षिक कार्ययोजना की मिली जानकारी

जिले के मसलिया प्रखंड की रांगा पंचायत स्थित कठलिया आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया.

By ANAND JASWAL | August 26, 2025 7:14 PM

संवाददाता, दुमका जिले के मसलिया प्रखंड की रांगा पंचायत स्थित कठलिया आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. इसका उद्देश्य सखी मंडल की दीदियों को पांच वर्षों के लिए विकासोन्मुखी वार्षिक कार्य योजना तैयार करने की प्रक्रिया से परिचित कराना था. प्रशिक्षण मसलिया व दुमका सदर प्रखंड से आये प्रशिक्षक लखीचांद व माकू सोरेन द्वारा संचालित किया गया. सत्र के दौरान प्रतिभागियों को सिखाया गया कि विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर वे कैसे अपने परिवार की आय बढ़ा सकती हैं. समृद्धि की ओर अग्रसर हो सकती हैं. चार दिवसीय प्रशिक्षण में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, हक-अधिकार व सशक्तीकरण जैसे मुख्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. सहभागी दीदियों ने सामूहिक विचार-विमर्श से वार्षिक कार्य योजना, गतिविधि कैलेंडर व बजट प्रस्ताव तैयार किया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नवीन कुमार श्रीवास्तव, सामुदायिक समन्वयक सुबोध मंडल, ब्लॉक एंकर पर्सन श्रीकांत शर्मा समेत कठलिया संकुल संगठन की ओबी सदस्य व महिला संगठन की सदस्य उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है