इंडोर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन आज, कई खेलों के होंगे फाइनल मुकाबले
बैडमिंटन के बालक अंडर-15 डबल्स में दिव्यांशु और जेडी बास्की की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला प्रियम और सार्थक से होगा.
दुमका. दुमका में आयोजित 15वीं इंडोर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2025 के तीसरे दिन विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि उप निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुचिता किरण भगत, कार्यपालक अभियंता विद्युत अमिताभ बच्चन सोरेन, इडीएम अमरदीप हांसदा और फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉ शंकर लाल मुर्मू ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. मंच संचालन एवं स्वागत की जिम्मेदारी सचिव उमाशंकर चौबे ने निभायी. तीसरे दिन कराटे मुकाबले में आद्या गुप्ता, अंशु मुर्मू, अनीता कुमारी, अनुप्रिया, शुभोश्री, अर्पिता मुर्मू, ऐश्वर्या रमण, तपस्वी, विनीता कुमारी, देवरूपा, एनभी अनिता, अनिता दास सहित कई खिलाड़ियों ने मेडल जीते. कैरम प्रतियोगिता में पुरुष डबल्स फाइनल में मनीष कुमार और अभिषेक झा की जोड़ी ने मो रियाज और सुरेंद्र मरांडी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. महिला सिंगल्स कैरम में शिप्रा झा और पलक कुमारी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर फाइनल में जगह बनायी. जबकि बैडमिंटन मुकाबले के पुरुष सेमीफाइनल में अमन, अमित और शुभोजित रक्षित ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. महिला सिंगल्स फाइनल में प्रतिष्ठा कुमारी ने अंशु पांडेय को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. बालक अंडर-15 डबल्स में दिव्यांशु और जेडी बास्की की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला प्रियम और सार्थक से होगा. शतरंज प्रतियोगिता के 15 वर्ष से कम बालक वर्ग में अनिकेत कुमार प्रथम, अभिनव आर्यन द्वितीय व राहुल हेंब्रम तृतीय, रिशु कुमार चौथा, दीप लायक पांचवें स्थान पर रहे. 15 वर्ष से कम बालिका वर्ग: अनन्या कुमारी (प्रथम), रिया कुमारी (द्वितीय), शानवी श्री (तृतीय), पुरुष वर्ग में पंचम राउंड तक राजेश मिश्रा, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मिठू पांडे और अमित कुमार शर्मा 4-4 अंकों के साथ शीर्ष पर बने रहे. ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जूनियर बालक फेदर वर्ग: मो. अली राजा अंसारी (प्रथम), अल्तमश अहमद (द्वितीय), अभिक मरांडी (तृतीय), जूनियर बालक वर्ग अभिषेक सोरेन (प्रथम), मो. सबीर (द्वितीय), अर्णव सिंह (तृतीय), फ्रेशर बालक वर्ग देवा किस्कू (प्रथम), शास्वत मोदी (द्वितीय), नमन नित्यम (तृतीय), कैडेट बालक वर्ग इनोसेंट सोरेन (प्रथम), आरोन बेसरा (द्वितीय), स्टीव बेसरा (तृतीय), फ्रेशर बालक वर्ग अभिषेक मुर्मू (प्रथम), आशीष हांसदा (द्वितीय), रुबिलाल हांसदा (तृतीय) सफल प्रतिभागी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
