सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में धरना देकर लंबित मानदेय के जल्द भुगतान की मांग की.
दुमका. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन दुमका नगर परिषद के बैनर तले जिलाध्यक्ष संजीव कुमार राम और जिला मंत्री विजय कुमार दास के संयुक्त नेतृत्व में शुक्रवार से सफाईकर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में धरना देकर लंबित मानदेय के जल्द भुगतान की मांग की. हड़ताल को संबोधित करते हुए जिला मंत्री विजय कुमार दास ने कहा कि सफाईकर्मी शहर को स्वच्छ रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन विभाग द्वारा समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार दुर्गापूजा, काली पूजा और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों में हड़ताल पर जाने के लिए वे मजबूर हैं, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. जिलाध्यक्ष संजीव कुमार राम ने बताया कि विभाग को एक महीने पहले ही आवेदन देकर लंबित मानदेय का भुगतान करने की मांग की गयी थी. पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उम्मीद थी कि त्योहार से पहले भुगतान हो जाये, ताकि सफाईकर्मी भी अपने परिवार के साथ खुशियां मना सकें, लेकिन विभाग की उदासीनता ने हमें हड़ताल करने पर मजबूर कर दिया. धरना में सनी हरि, अमर हरि, सुजीत हरि, उमेश हरि, रोहित हरि, विनोद हरि समेत कई सफाई कर्मी मौजूद थे. कर्मियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
