बीमा योजनाओं के प्रति आमजनों जागरुकता बढ़ायें : डाक निदेशक
डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा की प्रमंडलीय समीक्षा संपन्न
दुमका. डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा की प्रमंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन दुमका कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को किया गया. अध्यक्षता रांची परिमंडल के डाक निदेशक आरवी चौधरी ने की. बैठक में बीमा योजनाओं की प्रगति, सेवाओं के विस्तार और पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में डाक निदेशक श्री चौधरी ने कहा कि डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा देश के लाखों परिवारों के लिए सुरक्षा कवच का काम कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बीमा योजनाओं के प्रति आम जनता में जागरुकता बढ़ाने और समय पर दावों के निपटान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. बैठक के दौरान विभिन्न जिलों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी. योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के सुझाव भी प्रस्तुत किया. डाक निदेशक ने कहा कि डिजिटल युग में डाक विभाग को तकनीक का अधिकतम उपयोग करना चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक भी आधुनिक और पारदर्शी सेवा आसानी से पहुंच सकें. मौके पर डीडीएम अमित कुमार, वरिष्ठ डाक अधीक्षक बिनोद कुमार पंडित, उप डाक अधीक्षक राजीव कुमार, सहायक डाक अधीक्षक दुमका उत्तरी नरेश बारा, डाक निरीक्षक दुमका केंद्रीय एवं पूर्व प्रकाश कुमार, डाक निरीक्षक गोड्डा विक्की कुमार श्रीवास्तव, डाक निरीक्षक महगामा ज्ञान कुजूर, डाक निरीक्षक साहिबगंज गौरव कुमार, डाक निरीक्षक पाकुड़ मनोज कुमार राम, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर संजय मिर्धा, विपणन अधिकारी दुमका प्रधान डाकघर महेंद्र कुमार दास सहित परिमंडल के कई अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में नीलकंठ रॉय, शशि सरकार दास, प्रणव गोस्वामी, चंदन कुमार, रंजीत यादव, अनिमेष कुमार मंडल, मनोज गुप्ता, शिव शंकर कुमार, दिनेश कुमार सुमन और अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बैठक के अंत में डाक निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बीमा योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीण व शहरी परिवारों तक पहुंचाने के लिए अभियान चलायें. लाभार्थियों की शिकायतों का निबटारा त्वरित और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
