जिला क्रिकेट संघ में अंडर-19 चयन, जिला लीग व समिति विस्तार पर अहम फैसले

बैठक में अंडर-19 खिलाड़ियों के ट्रायल एवं दस्तावेजों की जांच कराने तथा चयनित खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस मैच आयोजित करने पर सहमति बनी.

By BINAY KUMAR | December 17, 2025 11:21 PM

दुमका. जिला क्रिकेट संघ दुमका के कार्यालय में संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अंडर-19 क्रिकेट चयन प्रक्रिया, जिला लीग आयोजन तथा संघ के विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में अंडर-19 खिलाड़ियों के ट्रायल एवं दस्तावेजों की जांच कराने तथा चयनित खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस मैच आयोजित करने पर सहमति बनी. हाल के दिनों में जिला क्रिकेट संघ, दुमका एवं विभिन्न टीमों के कप्तानों के बीच सकारात्मक संवाद हुआ था, जिसमें अंडर-19 टीम की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसी के आधार पर संघ ने निर्णय लिया कि दिनांक 19 और 20 दिसंबर 2025 को अंडर-19 खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित कर ट्रायल लिया जाएगा. वहीं चयनित खिलाड़ियों के बीच 22, 25 एवं 26 दिसंबर 2025 को मैच आयोजित किए जाएंगे. बैठक में जिला लीग के आयोजन पर भी निर्णय लिया गया. जिला लीग में भाग लेने वाली कुल 14 टीमों को “A” डिवीजन एवं “B” डिवीजन में विभाजित किया गया है. जिला लीग के मैच जेएससीए के निर्देशानुसार आयोजित अन्य मैचों के बाद शेष दिनों में कराए जाएंगे. A डिवीजन के मैच 27 दिसंबर 2025 से प्रस्तावित हैं, जिसकी सूचना सभी टीमों को दी जाएगी. जेएससीए द्वारा जारी अंडर-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 निर्धारित है, जबकि ऑफलाइन फॉर्म 22 दिसंबर 2025 को रांची कार्यालय में जमा किया जाएगा. चयन प्रक्रिया के लिए पीवीसी आधार कार्ड अनिवार्य होगा. पीवीसी कार्ड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में आधार हिस्ट्री संलग्न करनी होगी. सभी दस्तावेजों में जन्मतिथि समान होना आवश्यक है. एक बार जन्मतिथि सुधार की अनुमति दी गयी है. आवश्यक दस्तावेजों में जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अंकपत्र, 10वीं का अंकपत्र व प्रवेश पत्र, वर्तमान विद्यालय का बोनाफाइड प्रमाण पत्र, कैंसिल चेक या पासबुक, पता प्रमाण तथा पैन कार्ड शामिल हैं. बैठक में जिला क्रिकेट संघ, दुमका की समिति के विस्तार के लिए संघ के सचिव शावर्ण मनोज कुणाल को अधिकृत किया गया. बैठक में संघ के अध्यक्ष भास्कर अजीत सिंह, सचिव शावर्ण मनोज कुणाल, सह सचिव विश्वजीत चटर्जी एवं कोषाध्यक्ष ललित कुमार पाठक उपस्थित थे. A डिवीजन की टीमें: जूनियर कैंप, एलएजे कैंप क्रिकेट एकेडमी ए, स्पोर्ट्स जोन ए, ब्लैक दुमकंस, सोल क्रिकेट एकेडमी ए, एलएजे कैंप क्लब, एलएजे कैंप क्रिकेट एकेडमी बी और द जूनियर्स. B डिवीजन की टीमें: एचएससीए क्रिकेट एकेडमी, श्रीरामपाड़ा क्रिकेट क्लब, स्पोर्ट्स जोन क्रिकेट एकेडमी बी, एलएजे कैंप क्रिकेट एकेडमी सी, सोल क्रिकेट दुमका बी और द जूनियर्स बी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है