12 लाख रुपये की अवैध लकड़ी जब्त, माफिया धराया

छापेमारी दल का नेतृत्व प्रशिक्षु आइएफएस पुष्कर काले और रेंजर एसडी सिंह ने किया.

By ANAND JASWAL | September 12, 2025 7:01 PM

दलदली व महारो गांव में वन विभाग की टीम ने की छापेमारी प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत दलदली और महारो गांव में वन विभाग की ओर से की गयी छापेमारी में बड़ी संख्या में सागवान और अन्य कीमती लकड़ियों की खेप जब्त की गयी है. छापेमारी दल का नेतृत्व प्रशिक्षु आइएफएस पुष्कर काले और रेंजर एसडी सिंह ने किया. वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जामा थाना क्षेत्र के महारो और दलदली गांव में भारी मात्रा में सागवान और अन्य कीमती लकड़ी रखी हुई है. छापेमारी में सागवान की बोटा और कीमती पटरा, चौकी आदि जब्त किए गये. जब्त लकड़ी को तीन ट्रैक्टर, पिकअप वैन और मैजिक में भरकर वन प्रमंडल कार्यालय, दुमका लाया गया. मामले में वन विभाग की टीम ने दलदली गांव के लकड़ी माफिया राजेश मंडल को अपने साथ ले आयी. इसके अलावा महारो के जटला मंडल के घर से लाखों रुपये की चिराई पटरा गुरुवार को जब्त की गयी. प्रशिक्षु आइएफएस पुष्कर काले खुद मौके पर मौजूद थे. लकड़ी जब्त करने की कार्रवाई की निगरानी की. मौके पर जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार और पुलिस दल भी मौजूद थे. जब्त लकड़ी का मूल्य 12 लाख रुपये आंका गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है