31 तक भुगतान नहीं हुआ तो एजेंसी के कर्मियों ने जलापूर्ति ठप होने की दी चेतावनी

संवेदक अशोक कुमार राउत का कहना है कि अगर कर्मचारी काम पर नहीं आएंगे तो शहरी जलापूर्ति ठप हो जाएगी. इससे दुमका के नगरवासियों को काफी कठिनाई होगी.

By RAKESH KUMAR | July 12, 2025 11:49 PM

दुमका. शहरी जलापूर्ति योजना का संचालन एवं संपोषण कार्य करनेवाली एजेंसी काे विगत चार माह से भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में बकाया रहने के कारण संवेदक अशोक कुमार राउत तथा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने 31 जुलाई तक का समय देते हुए एक ज्ञापन नगर परिषद दुमका के कार्यपालक पदाधिकारी शीतांषु खालको को दिया है और कहा कि अगर 31 जुलाई तक बकाया भुगतान नहीं किया गया तो वे सभी कर्मचारी काम पर नहीं जाएंगे. संवेदक अशोक कुमार राउत का कहना है कि अगर कर्मचारी काम पर नहीं आएंगे तो शहरी जलापूर्ति ठप हो जाएगी. इससे दुमका के नगरवासियों को काफी कठिनाई होगी. उन्होंने सभी जल उपभोक्ताओं से भी निवेदन किया कि सभी उपभोक्ता जलकर नगर परिषद में जमा करें ताकि कर्मचारियों का भुगतान किया जा सके और निर्बाध रूप से पेयजल की व्यवस्था उनके घरों तक पहुंचती रहे. उन्होंने उक्त ज्ञापन पत्र की प्रतिलिपि दुमका के सांसद नलिन सोरेन, विधायक बसंत सोरेन और उपायुक्त को भी दी है. ज्ञापन में संवेदक अशोक राउत के साथ एजेंसी के कर्मचारियों में विमल मंडल, विनय कुमार, आनंद कुमार गोप, विनोद मंडल, सीताराम महता, कामदेव मिर्धा, समीर चौधरी, विवेक कुमार, महावीर मंडल, अजय मंडल, राहुल महता, नितिन कुमार, विशाल कुमार, अजीत मंडल, सुनील महता के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है