सड़क पर गिरा घर, ग्रामीणों ने बहाल की आवाजाही

महेषबाथान–टोंगरा पथ पर स्थित बिलकांदी पंचायत के सिउलीबोना गांव की घटना

By ANAND JASWAL | August 9, 2025 5:54 PM

रानीश्वर. महेषबाथान–टोंगरा पथ पर स्थित बिलकांदी पंचायत के सिउलीबोना गांव में शनिवार को हुई अतिवृष्टि के कारण सड़क किनारे स्थित मिट्टी का घर ढह कर सड़क पर आ गिरा, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. बाद में ग्रामीणों की पहल पर सड़क पर गिरी मिट्टी और अन्य चीजों को हटाये जाने के बाद यातायात बहाल हो सका. हादसे में गांव के बबलू मुर्मू का मिट्टी की दीवार और टीन की करकट की छत वाला मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उनके समक्ष परेशानी आ खड़ी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है