तेज रफ्तार हाइवा घर में घुसा, बड़ा हादसा टला

दुमका-गोड्डा मुख्य मार्ग स्थित रामगढ़ थाना क्षेत्र के मजडीहा गांव में हादसा.

By ANAND JASWAL | July 31, 2025 8:56 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ दुमका-गोड्डा मुख्य मार्ग स्थित रामगढ़ थाना क्षेत्र के मजडीहा गांव में गुरुवार को तेज रफ्तार हाइवा (JH15 AG 2046) नियंत्रण खोकर सड़क किनारे इसहाक टुडू के घर में जा घुसा, जिससे घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा सुबह 11:30 बजे हुआ, जब हाइवा रामगढ़ से गुहियाजोरी जा रहा था. सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में चालक नियंत्रण खो बैठा. सौभाग्य से हादसे के वक्त घर के सभी सदस्य खेत में थे, जिससे जानमाल की क्षति नहीं हुई. चालक घटनास्थल से फरार हो गया है. पीड़ित गृहस्वामी ने मुआवजे की मांग की है. लगातार ट्रिप लगाने की होड़ में भारी वाहन चालक गति सीमा का उल्लंघन करते हैं, जिससे इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं. प्रशासन से तेज गति पर कोई सख्ती नहीं दिख रही है. पूर्व में भी ऐसी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है