डॉ सुनील कुमार सिंह को हटाने की मांग पर अड़े स्वास्थ्यकर्मी
डॉ सुनील कुमार सिंह को हटाने की मांग पर अड़े स्वास्थ्यकर्मी
जरमुंडी-मसलिया के कर्मचारियों ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन संवाददाता, दुमका. झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ और महासंघ के बैनर तले बुधवार को जरमुंडी और मसलिया प्रखंड के स्वास्थ्यकर्मी लामबंद हुए. कर्मचारियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की. इस संबंध में सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि लिपिक गीता कुमारी को बिना कारण पूछे निलंबित किया गया है, जो अन्यायपूर्ण है. बिनोद कुमार मंडल को दो वर्षों से मानदेय नहीं मिला है. मसलिया प्रखंड में आउटसोर्सिंग कर्मियों से 30 दिन और जरमुंडी में 26 दिन का विवरण लिया जाता है, जबकि दोनों जगह प्रभारी वही हैं. चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी आशीष हरी को रविवार को भी अवकाश नहीं दिया जाता. अनुबंध कर्मियों के कार्यानुभव प्रमाणपत्र निर्गत करने में भी विलंब किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई होगी. इस मौके पर महासंघ अध्यक्ष प्राण मोहन मुर्मू, जिला सचिव राजीव नयन तिवारी, कोषाध्यक्ष माधव कुमार सिंह, लिपिक सचिव साधु मंडल, चिकित्सा संघ अध्यक्ष तपन कुमार ठाकुर, जिला सचिव कैलाश प्रसाद साह, मीडिया प्रभारी सच्चिदानंद सोरेन समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
