हंसडीहा, नोनीहाट व गोपीकांदर को मिलेंगी नयी एंबुलेंस

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा और जिला अस्पताल की व्यवस्था पर समीक्षा बैठक हुई। जिले में मौजूद 16 सरकारी एंबुलेंस की जानकारी ली गई और डीएमएफटी फंड से हंसडीहा, नोनीहाट, गोपीकांदर प्रखंडों के लिए नई एंबुलेंस खरीदने का निर्देश दिया गया। लंबित रजिस्ट्रेशन वाली एंबुलेंस की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को दी गई,

By SUMAN SAURAV | September 11, 2025 12:02 AM

एंबुलेंस सेवा व जिला अस्पताल की व्यवस्था की समीक्षा

संवाददाता, दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा और जिला अस्पताल की व्यवस्था पर समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त ने जिले में उपलब्ध एंबुलेंस की जानकारी ली और डीएमएफटी फंड से हंसडीहा, नोनीहाट और गोपीकांदर प्रखंडों के लिए नई एंबुलेंस खरीदने के निर्देश दिए. बताया गया कि जिले में 108 सेवा के तहत मेडिकल कॉलेज में 3, विभिन्न प्रखंडों में 12, कुल 16 सरकारी एंबुलेंस कार्यरत हैं. उपायुक्त ने लंबित रजिस्ट्रेशन वाली एंबुलेंस की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को देकर कार्रवाई सुनिश्चित करने, खराब एंबुलेंस की मरम्मत कराने और चालकों की कमी होने पर आउटसोर्सिंग से प्रतिनियुक्ति करने के आदेश दिये, ताकि मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके. बैठक में गंभीर बीमारी योजना की प्रगति की समीक्षा हुई और उपायुक्त ने लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया. जानकारी दी गयी कि प्रत्येक सोमवार को गंभीर बीमारी का लाभ देने के लिए मेडिकल बोर्ड की बैठक होती है. बैठक में सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है