हादसा : ऑटो रिक्शा पलटा, माेहनपुर के आधा दर्जन यात्री घायल

जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनिया पंचायत के चांदनी चौक मोड़ के पास हादसा.

By ANAND JASWAL | August 22, 2025 8:09 PM

प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनिया पंचायत के चांदनी चौक मोड़ के पास ऑटो रिक्शा शुक्रवार को पलट गया. हादसे में करीब आधे दर्जन लोग घायल हो गये. ऑटो पर दर्जनभर लोग सवार थे. सभी लोग देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड के सिमरजोर गांव के रहनेवाले थे. ऑटो पर सवार होकर चुटोनाथ मंदिर पूजा अर्चना करने गये थे. पूजा कर लौट रहे थे. इसी क्रम में चांदनी चौक के पास ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिससे आधे दर्जन यात्री घायल हुए हैं. इनमें दो यात्री 65 वर्षीय फेकू मंडल और 50 वर्षीय कोदो मंडल गंभीर रूप से घायल है. जामा थाना के एएसआइ इंतकाब आलम ने ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर घायल यात्रियों को पीजेएमसीएच दुमका भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है