गोपीनाथ मुर्मू हत्याकांड का जल्द हो सकता है उद्भेदन

घटनास्थल पर खोजी कुत्ता लाकर छानबीन की गयी है. दुमका से पुलिस उपाधीक्षक इकुड़ डुंगडुंग भी पहुंच कर तहकीकात कर चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 6:58 PM

वारदात की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंची रानीश्वर पुलिस प्रतिनिधि, रानीश्वर थाना क्षेत्र के तिलाबनी गांव में गोपीनाथ मुर्मू हत्याकांड मामले का उद्भेदन जल्द ही हो जायेगा. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि हत्याकांड मामले की तहकीकात जारी है. घटनास्थल पर खोजी कुत्ता लाकर छानबीन की गयी है. दुमका से पुलिस उपाधीक्षक इकुड़ डुंगडुंग भी पहुंच कर तहकीकात कर चुके हैं. पुलिस तहकीकात जारी है. गोपीनाथ मुर्मू थाना क्षेत्र के पारपलसा गांव का रहनेवाला था. वह ठाकुरपुरा पत्थर खदान में मजदूरी करता था. 8 फरवरी को घर से बाइक लेकर यह कहकर निकला था कि बकाया मजदूरी लाने ठाकुरपुरा जा रहा है. पर तीन दिनों बाद भी पता नहीं चलने पर पत्नी सोनामुनी मरांडी रानीश्वर थाने में 11 फरवरी को पति की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. वहीं 14 फरवरी को तिलाबनी में खलिहान में पुआल के ढेर के नीचे गोपीनाथ का सड़ा गला शव पुलिस ने बरामद किया था. रानीश्वर क्षेत्र में अपहरण कर हत्या की घटना से ग्रामीणों में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है