कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर 25 से आंदोलन होगा तेज

इस समस्या को लेकर कोई गंभीर नहीं है : रविशंकर मंडल

By ANAND JASWAL | January 11, 2026 7:23 PM

रसिकपुर व आसपास के लोगों ने दिया धरना, कहा : केंद्र सरकार पहल कर रैक प्वाइंट को जल्द हटाये संवाददाता, दुमका दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर आंदोलन 25 जनवरी से उग्र होगा. यह जानकारी रविवार को स्टेशन परिसर के पास धरना का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल दी. उन्होंने कहा कि सिर्फ रसिकपुर और आसपास के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि दुमकावासियों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. इस समस्या को लेकर कोई गंभीर नहीं है. धरना पर बैठे जगन्नाथ पंडित ने कहा कि उनलोगों की सिर्फ एक ही मांग है कि रेलवे प्रशासन और केंद्र सरकार अविलंब पहल करते हुए यहां से कोयला डंपिंग यार्ड को यहां से हटाये. कहा कि कोयला साइडिंग के कारण पूरा दुमका रेलवे स्टेशन कोयले के मोटे डस्ट के कारण काला पड़ चुका है. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आसपास दर्जनों की संख्या में शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं के सेहत पर कितना बुरा असर पड़ रहा होगा. कहा कि इससे स्थानीय वाशिंदे ही नहीं यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुखद तो यह कि रेलवे क्वार्टर भी कोयला के डस्ट से भरा रहता है. इसलिए रेलवे स्टेशन से कोयला रैक प्वाइंट को हटाना जरूरी है. धरना में श्री मंडल के साथ अभय गुप्ता, संजय मंडल, मंजू गुप्ता, जगन्नाथ पंडित, मनोज कुमार, एनएन कुमार, सुमन मंडल के साथ अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है