बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात पर किया साफ

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस

By RAKESH KUMAR | January 11, 2026 11:06 PM

दुमका. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी है. शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ कर करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात एवं कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रांट स्टेट निवासी संतोषिनी मरांडी ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर बताया कि उनके भाई निर्मल कुमार मरांडी नौ जनवरी की सुबह रांची गये थे. 10 जनवरी की सुबह जब वह भाई के घर पहुंचीं तो देखा कि मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है. संदेह होने पर जब वह गली के रास्ते घर के पीछे पहुंचीं तो पाया कि पिछला दरवाजा खुला हुआ है और ताला गायब था. घर के अंदर प्रवेश करने पर सभी कमरों की लाइट जली हुई थी तथा अलमारियों के लॉकर टूटे थे. घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. चोर अलमारी से कीमती कपड़े एवं गहने चोरी कर ले गए थे. पीड़िता के अनुसार चोर सोने की चेन, एक जोड़ा झुमका, तीन बालियां, तीन अंगूठियां, एक जोड़ा चूड़ी, चांदी की पायल सहित अन्य जेवरात ले गए हैं. चोरी गये सामान की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गयी है. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. चोरों की पहचान के लिए तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है