15 दिनों के अंदर खराब चापानल की मरम्मत करायें
प्रखंड सभागार में विधायक ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा, कहा
जामा. पेयजल संकट दूर करने व विद्युत आपूर्ति नियमित कराने को लेकर जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को विधायक डॉ लोइस मरांडी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. विद्युत विभाग के समीक्षा के दौरान कनीय अभियंता नितेश कुमार को निर्देश दिया गया कि ट्रांसफॉर्मर जलने के एक सप्ताह के अंदर दूसरा ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें. वहीं लो वॉल्टेज सहित अन्य समस्या पर अविलंब ध्यान देने को कहा. जामा बिजली गोदाम में बार-बार चोरी होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी जांच कराने की बात कही. पीएचइडी के कनीय अभियंता अमित कुमार से पेयजल की स्थिति एवं खराब चापानल की मरम्मत की जानकारी प्राप्त की. 15 दिनों के अंदर सभी खराब चापानल की मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा में जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 चिकित्सक के जगह सिर्फ 3 चिकित्सक रहने पर नाराजगी जाहिर की. पशुपालन विभाग द्वारा जारी योजनाओं में मिनी डेयरी का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी पंचायत में करने का निर्देश दिया. जेएसएलपीएस के समीक्षा में बताया गया कि 524 दीदी की दुकान विभिन्न गांव में संचालित है. विधायक ने अलग अलग तरह के दुकान संचालित करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू, उपप्रमुख पूनम देवी, बीडीओ डॉ विवेक किशोर, सीओ अशोक बड़ाईक, थाना प्रभारी अजीत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिधर मिश्रा, बीईईओ सुधा कुमारी,एम ओ गिरेन्द्र यादव, संजीव कुमार दास, मानव कुमार गण, अशोक गुप्ता सहित सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य , प्रखंड, अंचल एवं बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सोरेन, सचिव गौतम कुमार दरबे, बाबूल यादव, बिभीषण मुर्मू, बोदिलाल मरांडी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
