लैब से कंप्यूटर चाेरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन, नौ गिरफ्तार
जामा व शिकारीपाड़ा की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी
गूगल में सर्च कर पता लगाते थे किन स्कूलों में लगे हैं कंप्यूटर बीस कंप्यूटर, बैटरी, सोलर पैनल समेत कार भी जब्त तीन शिकारीपाड़ा और पांच जामा से हुए गिरफ्तार दुमका. दुमका जिला के जामा और शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने काठीकुंड, गोपीकांदर, रामगढ़ व शिकारीपाड़ा में स्कूलों में चलने वाला आइसीटी लैब और स्मार्ट क्लास से कंप्यूटर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सभी नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर करीब 20 कंप्यूटर, सोलर प्लेट, एक एलसीडी टीवी, प्रोजेक्टर और कार जब्त की है. तीन की गिरफ्तारी शिकारीपाड़ा और पांच की जामा क्षेत्र से हुई है. देर रात सभी आरोपित को जेल भेज दिया गया है. पुलिस सभागार में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि स्कूलों से चोरी हो रहे कंप्यूटर की बरामदगी के लिए एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. यह टीम उन विद्यालयों में नजर बनाए हुई थी, जहां स्मार्ट क्लास चलते हैं. जामा थाना की पुलिस ने शनिवार को एक कार में सवार छह लोगों को हिरासत में लिया. सभी को थाना लाकर पूछताछ की गई तो सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उनकी निशानदेही पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया. मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार महतो, डीएसपी इकुड डुंगड़ुंग, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार और शिकारीपाड़ा के अमित कुमार लकड़ा मौजूद थे. बिकने से बच गये कंप्यूटर एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य कंप्यूटर चोरी करने के बाद बेचने की फिराक में थे. इसी बीच गिरोह हाथ आ गए. अभी यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि चोरी के कंप्यूटर को कहां बेचने की तैयारी थी. पकड़े गए सभी लोग पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. इनका कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है. इन लोगों ने अपना गिरोह बनाया था. राजेश हांसदा ही गिरोह का सरगना है, जो कभी सोलर पैनल लगाने वाली कम्पनी में काम करता था. गूगल से पता करते थे स्कूलों का नाम एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य पहले गूगल में सर्च कर यह पता करते थे कि कहां कहां स्मार्ट क्लास चल रहा है और वहां कितनी संख्या में कंप्यूटर हैं. इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने उनके पास से चोरी को अंजाम देने के लिए कटर और रॉड आदि भी बरामद किया है. ऑल्टो बिनोद राय की बताई जा रही है. अपराधियों के पास से छह स्मार्ट फोन भी बरामद किए गए हैं. इन लोगों की हुई गिरफ्तारी 1-विक्रम मंडल, दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुड़ाबहाल 2-निवारण कुमार, केशियाबहाल मुफस्सिल थाना 3-विमल कुमार मांझी, लताबर, मसलिया थाना 4-मो. सिराज मीर, कुमड़ाबाद, मुफस्सिल थाना 5-विनोद राय सिरवाडीह, शिकारीपाड़ा थाना 6- इमान हेंब्रम, सिरवाडीह, शिकारीपाड़ा थाना 7-काजल मरांडी,सिरवाडीह, शिकारीपाड़ा थाना 8-स्टेफन हांसदा, सिरवाडीह, शिकारीपाड़ा थाना 9-राजेश हांसदा, सिरवाडीह, शिकारीपाड़ा थाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
