28 फीट की गणपति की प्रतिमा इस बार मुख्य आकर्षण
बड़ाबांध गणेश पूजा समिति की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश पूजा मनायी जायेगा. गणेश पूजा वर्ष 1991 से निरंतर बांधपाड़ा ठाकुड़बाड़ी प्रांगण में आयोजित होती आ रही है.
दुमका नगर. बड़ाबांध गणेश पूजा समिति की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश पूजा मनायी जायेगा. गणेश पूजा वर्ष 1991 से निरंतर बांधपाड़ा ठाकुड़बाड़ी प्रांगण में आयोजित होती आ रही है. वर्षों से क्षेत्र की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है. जानकारी के अनुसार काफी समय पहले कुछ महावत हाथियों का झुंड के साथ इस क्षेत्र से गुजर रहे थे, लेकिन एक हाथी की तबीयत बिगड़ गयी और उसी जगह उसकी मृत्यु हो गयी. तभी वहां के लोगों ने उस हाथी का वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया और उसके बाद से इस परिसर में गणेश पूजा की जा रही है. बांधपाड़ा गणेश पूजा समिति के संरक्षक मानस शेखर गुड्डू ने बताया कि इस वर्ष की विशेषता भगवान गणेश की 28 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी. इसके अलावा सह-संरक्षक सुमन साह ने बताया कि गणेश पूजा की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है. मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा की भी सजावट काफी भव्यता के साथ की जा रही है. पूजा के सफल आयोजन में समिति के सदस्य काफी मेहनत कर रहे है. इधर हंसडीहा में लगातार 2010 से गणेश पूजा का आयोजन होता आ रहा है. इस वर्ष भी गणेश पूजा समिति द्वारा पूजा को बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी की गयी है. यहां सात दिवसीय कार्यक्रम में 27 अगस्त को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके बाद प्रत्येक दिन दोनों पाली में श्रीमद्भागवत कथा होगी. कथा वाचिका दिव्या देवी जी के द्वारा कथावाचन किया जायेगा. झांकियां प्रस्तुत की जायेगी. बच्चों के लिए मनोरंजन व मीना बाजार की भी व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
