सिदो-कान्हू स्कूल में फ्रीडम फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न
टूर्नामेंट की शुरुआत प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी ने की. मुख्य अतिथि में सिदो-कान्हू ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी उपस्थित थे.
ग्रुप ए में गोल्डन ग्रेटर व बी में सेडो स्ट्राइकर टीम बनी विजेता प्रतिनिधि, रानीश्वर सिदो-कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथपुर में रविवार को फ्रीडम फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया. टूर्नामेंट की शुरुआत प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी ने की. मुख्य अतिथि में सिदो-कान्हू ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी उपस्थित थे. प्रतियोगिता में ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के बीच मुकाबले खेले गये. ग्रुप ए में गोल्डन ग्रेटर टीम, दुमका विजेता रही, जबकि थंडर फाल्कन, रघुनाथपुर उपविजेता रही. ग्रुप बी में सेडो स्ट्राइकर विजेता बनी और स्टील वाइपर टीम उपविजेता रही. वहीं ग्रुप C में वाइल्ड थंडर, दुमका विजेता रही, जबकि आइस ब्रेकर, रघुनाथपुर उपविजेता रही. समापन समारोह में खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उप-प्राचार्य रक्षाकर पाल, दीपंकर चक्रवर्ती, रामकृष्ण गोराई, राजेश गोराई समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
