महिला से दुष्कर्म व हत्या मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार
काठीकुंड थाना क्षेत्र के फिटकोरिया गांव में तीन मार्च को चार बच्चों की मां के साथ अज्ञात अपराधियों द्वारा दुष्कर्म कर हत्या की घटना मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
काठीकुंड. काठीकुंड थाना क्षेत्र के फिटकोरिया गांव में तीन मार्च को चार बच्चों की मां के साथ अज्ञात अपराधियों द्वारा दुष्कर्म कर हत्या की घटना मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महीनों तक छानबीन और छापेमारी के बाद दुष्कर्म और हत्या में शामिल कुल चार अपराधियों में से तीन अपराधियों सुनील हांसदा, बेटका हांसदा, और क्रिस्टोफर मुर्मू को पुलिस ने बीते गुरुवार को ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था. इस मामले में शामिल चौथा और अंतिम अपराधी झिल्ली गांव के 38 वर्षीय जीयन सोरेन को पुलिस ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम, जिसमें थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार, एसआइ विवेक विल्सन और एसआइ केदारनाथ महतो शामिल थे. जीयन सोरेन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. स्मरण हो कि दो मार्च को फिटकोरिया गांव की लापता महिला का शव तीन मार्च को नदी किनारे झाड़ियों में नग्न अवस्था में मिला था, जहां महिला नहाने गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
