दिसोम मांझी थान में पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने की पूजा-अर्चना

दुमका स्थित दिसोम मांझी थान में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूजा कर राज्य की जनता की खुशहाली की कामना की.

By ANAND JASWAL | December 29, 2025 5:13 PM

संवाददाता, दुमका भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को दुमका स्थित दिसोम मांझी थान में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूजा कर राज्य की जनता की खुशहाली की कामना की. श्री सोरेन ने कहा कि समाज और राज्य के समग्र विकास के लिए सुसंगठित होकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जब तक समाज एकजुट नहीं होगा, तब तक अधिकारों की पूर्ण प्राप्ति संभव नहीं है. उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. जब योजनाएं सही मायनों में जरूरतमंदों तक पहुंचेंगी, तभी समाज में समानता, विकास और खुशहाली आयेगी. उन्होंने इसे सभी की सामूहिक जिम्मेदारी बताया. पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी दें. समाज को मजबूत और सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं. मौके पर दिसोम नामके सीताराम सोरेन, भाजपा नेता रामकृष्ण हेंब्रम, कालेश्वर मुर्मू, वीरेंद्र मरांडी, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री दिनेश सिंह, श्रीधर दास, चंद्रमोहन हंसदा, बालेश्वर हेंब्रम, अबीता हांसदा, धनीराम मुर्मू, अनूपलाल मुर्मू, राजू मरांडी, डेविड मरांडी, दीपक राय, गोमस टुडू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है