डबल मर्डर की जांच में पहुंची रांची फोरेंसिक टीम
राँची की फोरेंसिक टीम ने शिकारीपाड़ा के सुंदराफलान गांव में दोहरे हत्याकांड की जांच की। 1 सितंबर की रात, साहेब हेंब्रम और उनकी पत्नी मंगली किस्कू की धारदार हथियार से हत्या हुई, जबकि उनकी बेटियाँ हीरामुनि और बेनी हेंब्रम घायल हुईं। हीरामुनि ने लुकेश मुर्मू पर आरोप लगाया, जिसने फेसबुक पर दोस्ती कर प्रेम संबंध बनाया था। विवाह अस्वीकृति के बाद लुकेश ने हमला किया। घायल बेटियों ने पुलिस को सूचना दी। लुकेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल के नमूने एकत्रित किए।
प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदराफलान गांव में दोहरे हत्याकांड की फोरेंसिक जांच के लिए रांची की फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम बुधवार को गांव पहुंची. टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई स्थानों से नमूने एकत्र किये गये. सुंदराफलान में एक सितंबर की रात साहेब हेंब्रम और उनकी पत्नी मंगली किस्कू की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी तथा उनकी बेटियों हीरामुनि हेंब्रम और बेनी हेंब्रम को घायल कर दिया गया था. रांची से आई फोरेंसिक टीम में एसआई आनंद हेंब्रम भी मौजूद थे. इधर, हीरामुनि हेंब्रम ने अपने माता-पिता की हत्या तथा खुद और अपनी बहन को घायल करने के आरोप में पाकुड़ के पुरुलुना निवासी लुकेश मुर्मू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में हीरामुनि ने बताया है कि उसकी लुकेश मुर्मू से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गयी. लगभग दस दिन पहले वह शादी की बात करने आया था, लेकिन लुकेश की दिव्यांगता के कारण परिवार ने विवाह से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर लुकेश सोमवार रात गांव आया और हीरामुनि के पिता 63 वर्षीय साहेब हेंब्रम तथा माता 60 वर्षीय मंगली किस्कू की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस दौरान उसने हीरामुनि और उसकी बहन बेनी हेंब्रम पर भी जानलेवा हमला किया. घायलावस्था में दोनों बहनों ने भाग कर अपनी जान बचाई और 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी. थाना में लुकेश मुरमू के विरुद्ध कांड संख्या 94/25 में भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1), 117(2), 115(2), 118(2) और 126(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
