कडबिंधा में फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, कैराबनी की टीम बनी विजेता

रामगढ़ प्रखंड के कड़बिंधा खेल मैदान में ए वन स्टार वॉरियर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इसमें 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला कैराबनी और सुसनिया के बीच खेला गया, जहां कोई गोल नहीं हुआ और विजेता पेनाल्टी शूटआउट में कैराबनी बनी। विजेता टीम को 50,000 रुपये और ट्रॉफी जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल एवं प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू ने प्रदान की। उपविजेता सुसनिया टीम को 30,000 रुपये और ट्रॉफी दी गई। तीसरे और चौथे स्थान प्राप्त टीमों को क्रमशः 12,000 रुपये सम्मान स्वरूप मिले। पुरस्कार वितरण समारोह में जिले के कई अधिकारी और फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे।

By ANAND JASWAL | October 6, 2025 7:29 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड के सुसनिया पंचायत स्थित कड़बिंधा खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता का आयोजन ए वन स्टार वॉरियर स्पोर्ट्स क्लब कड़बिंधा द्वारा किया गया था. प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला कैराबनी और सुसनिया की टीमों के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच कोई गोल नहीं हुआ, जिससे विजेता का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से किया गया. पेनाल्टी शूटआउट में कैराबनी की टीम ने सुसनिया को 4 के मुकाबले 3 गोल से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. विजेता टीम को जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल और प्रखंड प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू ने संयुक्त रूप से 50,000 रुपये का चेक और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. उपविजेता सुसनिया टीम को आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा 30,000 रुपये का चेक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को उप मुखिया रानी टुडू और झामुमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष मार्शिला मरांडी ने 12,000 रुपये का चेक प्रदान किया. चतुर्थ स्थान प्राप्त टीम को ग्राम प्रधान और आतो मोरे होड़ द्वारा संयुक्त रूप से 12,000 रुपये का चेक दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में झामुमो की प्रखंड इकाई के कोषाध्यक्ष अशोक मंडल, महिला मोर्चा अध्यक्ष मार्शिला मरांडी, युवा नेता मदन मंडल, रिंकु मंडल, मणिकांत मंडल, ग्राम प्रधान, उप मुखिया, आयोजन समिति के सदस्य और सैकड़ों फुटबॉल प्रेमी दर्शक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है