राधिका होटल में हुई फायरिंग मामले में किशोर व बाबुल यादव समेत पांच गिरफ्तार
30 नवंबर को रंगदारी नहीं देने पर चली थीं छह गोलियां. फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल अब तक बरामद नहीं की जा सकी है.
दुमका. उपराजधानी दुमका में शहर से सटे कुसुमडीह इलाके में राधिका होटल पर 30 नवंबर की रात रंगदारी के लिए की गयी गोलीबारी प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो भाई समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. आरोपियों में किशोर यादव, उसका भाई बाबुल यादव, अनूप यादव, कौशल यादव और राजकुमार यादव शामिल हैं. फिलहाल छह नामजद और नौ अज्ञात आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गयी काले रंग की स्कॉर्पियो (जेएच 04 टी 1612) को जब्त कर लिया है, लेकिन फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल अब तक बरामद नहीं की जा सकी है. गुरुवार को पुलिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि होटल के संचालक के साथ पूर्व विवाद के चलते आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था. आरोपितों ने रंगदारी की मांग की थी और रंगदारी नहीं मिलने पर जान मारने की नीयत से होटल के पास फायरिंग की थी. घटना के बाद होटल संचालक के बयान पर आठ नामजद और लगभग एक दर्जन अज्ञात लोगों पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था. एसपी श्री खेरवार ने बताया कि दुमका सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के आधार पर जामा और बिहार में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी किशोर यादव वर्ष 2016 में महुआडंगाल में जिला परिषद सदस्य भागवत रावत की हत्या में भी शामिल रहा है और फिलहाल जमानत पर चल रहा था. अन्य आरोपियों का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया है. श्री खेरवार ने बताया कि फरार आरोपियों और हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है. पांचों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में एसडीपीओ विजय कुमार महतो के अलावा जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, मुफस्सिल थाना के अवर निरीक्षक नंदन कुमार सिंह व निरंजन सिंह, महिला पुलिस अवर निरीक्षक मेरीबीना किस्कू व तकनीकी शाखा के अमित कुमार शामिल थे. —————————– इनकी हुई है गिरफ्तारी – किशोर यादव उर्फ पुक्कू, पिता स्व राम प्रसाद यादव, नेशनल हाई स्कूल के पीछे, दुमका मनीष यादव उर्फ बाबुल यादव, पिता स्व राम प्रसाद यादव, नेशनल हाई स्कूल के पीछे, दुमका अनूप यादव, पिता जयप्रकाश यादव, दुम्मा नावाडीह, जामा थाना, दुमका कौशल कुमार यादव, पिता संजीत कुमार यादव, दौलतपुर, जरमुंडी थाना, दुमका राजकुमार यादव, पिता अनूपलाल यादव, मानिया, कटोरिया थाना, बांका, बिहार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
